इटावा डेली न्यूज : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर सोमवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सीडीओ अजय कुमार गौतम ने योजना में तेजी लाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में मीटर रीडरों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि बिलिंग करते समय घर-घर जाकर योजना के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक कर योजना से जोड़कर उसका लाभ दिलाएं। बिजली विभाग के अधिकारियों को दो किलोवाट व चार किलोवाट के उपभोक्ताओं की सूची योजना से जुड़े वेंडरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मीटर विभाग को शीघ्र प्रक्रिया करने को कहा ताकि समय पर और सही बिल मिल सके।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौड ने बताया कि बिजली के उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना एक महत्वकांक्षी याेजना है इससे उपभोक्ताओं को दोहरा लाभ मिलेगा। इसके लिए विभागीय कर्मियों को जागरूक किया जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने कहा कि टीम निरंतर काम कर रही है और अब तक 185 घरों में मीटर स्थापित हो चुके हैं और जो कमियां है उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड बैठक व सभासदों के माध्यम से इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
नेडा परियोजना अधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ देने का लक्ष्य है इसमें अभी मात्र एक हजार उपभोक्ताओं का पंजीयन हुआ है। अगर किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो नेडा कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है। बैठक में सत्यवीर सिंह, सुमित जैन, विकास भदौरिया, रजत प्रताप सिंह, राघव सिंह, ललित आदि उपस्थित रहे।