साइकिल यात्रा पर जातीं निशा

इटावा डेली न्यूज : एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली निशा कुमारी पर्यावरण को बचाने के बारे में एक मजबूत संदेश फैलाने के लिए साइकिल पर एक नए अभियान पर निकली हैं। वह जलवायु परिवर्तन से पहले बदलाव के शक्तिशाली संदेश के साथ साइकिल पर भारत से लंदन तक 200 से अधिक दिनों में 15 हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा करेंगी।

निशा मंगलवार को आगरा से इटावा पहुंची, अपने साथ दो कार्बन- फ्रेम साइकिल, एक रोड बाइक और एक माउंटेन बाइक लेकर जाएंगी, जो उनके द्वारा तय किए जाने वाले मार्ग पर आधारित होगी। ये विशेष साइकिलें सूरत के प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित हैं। उन्होंने बताया कि वह पर्यावरण को बचाने का एक शक्तिशाली संदेश लेकर आई हैं। बदलते मौसम, वीजा की समय सीमा, हाइड्रेशन बनाए रखना और भोजन कुछ ऐसी चुनौतियां हैं, जिनका उन्हें अभियान के दौरान सामना करना पड़ेगा। वह मौसम की स्थिति के आधार पर हर दिन कम से कम 100 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी तय करने की कोशिश करेंगी।