* केके कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम
इटावा डेली न्यूज़ : तकनीकी ज्ञान से जुड़कर अपनी शिक्षा को उपयोगी बनाकर लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प लें। शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जिससे आप प्रत्येक परिस्थित में जीत सकते हैं। आज का समय तकनीकी शिक्षा का है। यह बात केके कालेज में 350 परास्नातक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण करने के बाद सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कही। प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प लेने को कहा।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि इस कालेज के छात्रों ने देश व प्रदेश में नाम रोशन किया है। मंत्री प्रबंध समिति ओमकार नाथ वर्मा भी उपस्थित रहे। डा. मनोज गुप्ता, डा. सुशील वर्मा, प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. साजिया अख्तर, डा. अनिल यादव, डा. हिमांशु कुमार, डा. सुरभि सिंह, डा. मिथिलेश सिंह, डा. अंकुर वर्मा, मुख्य अनुशासन प्रो. शिवराज सिंह यादव अधिकारी रहे।