इटावा डेली न्यूज :- सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा द्वारा पत्नी और तीन बच्चों को हत्या के मामले में रोजाना नई परत खुल कर आ रही है। रविवार रात को घर में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मुकेश ने वाट्सएप स्टेटस पर पत्नी और बच्चों की फोटो लगाई और लिखा कि वे सब लोग खत्म। इसके बाद ही घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने सूचना पर मुकेश की 40 वर्षीय पत्नी रेखा 19 वर्षीय पुत्री भव्या, 17 वर्षीय बेटी कावया व 13 वर्षीय पुत्र अभीष्ट के शव बरामद किए थे। पुलिस से पूछ ताछ में मुकेश ने आर्थिक तंगी और परिवार की सहमति के बाद सामूहिक हत्या की बात कबूल की भी, मगर अब सामने आ रहा है कि मुकेश ने जो कुछ किया, उसके पीछे उसकी प्रेम कहानी है। सूत्र बताते हैं करवा चौथ पर मुकेश के मोबाइल में पत्नी ने प्रेमिका के साथ फोटो देख ली थी। इसी के बाद दोनों में टकराव हो गया था। तभी से लालपुरा मुहल्ला निवासी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने सभी को मारने का इरादा बना लिया था।
सबसे पहले पत्नी रेखा ने दम तोड़ा, अंत में बेटे ने
मंगलवार दोपहर को एक बजे हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 32 घंटे पूर्व सबसे पहले मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा ने दम तोड़ा था। उसके बाद दोनों बेटियों और सबसे बाद में बेटे की मौत हुई थी। सोमवार तड़के करीब पांच बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों का अलग-अलग बिसरा सुरक्षित किया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पहली मंजिल पर बने कमरे में बीच वाली बेटी काव्या का शव मिला था। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि मुकेश ने सबसे पहले भूतल पर कमरे में सो रही रेखा, बड़ी बेटी भव्या को मारा। उसके बाद वह काव्या को मारने ऊपर के कमरे में गया और अंत में नीचे आकर बेटे अभीष्ट को मारा है। उन्होंने यह भी बताया कि चारों की गला घोंटने के कारण हत्या हुई है। पुलिस ने मुकेश वर्मा को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है। पुलिस सबूतों और तथ्यों के आधार पर जांच कर ही है।