माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जसंवतनगर का दबदबा।
इटावा डेली न्यूज : जनपद स्तरीय दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 शहर के राजकीय इंटर कालेज में रविवार को आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। इस प्रतियोगिता में जसवंतनगर प्रथम, भरथना द्वितीय व तृतीय स्थान पर इटावा रहा।
प्रतियोगिता में सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश यादव व संयोजक प्रधानाचार्य डा. दीपक कुमार सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विभिन्न वर्गों में आयोजित हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। शाटपुट में सोनू प्रथम, कृष्ण द्वितीय और दीपांशु तृतीय रहे। लंबी कूद में चकरनगर के
सुरजीत सिंह प्रथम, भरथना के बृजेश द्वितीय रहे। त्रिकूद में हिंदू विद्यालय की रुकसार प्रथम व सोनम द्वितीय रहीं। लंबी कूद में राजकीय इंटर कालेज के सुमित प्रथम व हरिओम द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कालेज की दीप्ति प्रथम, धनुआं के राम मनोहर लोहिया कालेज की अनुष्का द्वितीय व श्रीमती इंदिरा गांधी खड़गपुर सरैया की आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रधानाचार्य संजीव कुमार, गुफरान अहमद, संजय शर्मा, प्रवेंद्र सिंह, रीना कुमारी, विमलेश यादव, निधि चतुर्वेदी,मंजू पाल शैलजा अग्निहोत्री, महेंद्र पाल, वृंदावन वर्मा, रमेश कुमार, सुशील मोहन ने मेडल प्रदान किये।
दूसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष संजय शर्मा ने झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने विजेताओं एवं क्रीड़ा शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किए।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप में शाटपुट, डिस्कस और लंबी कूद के अंडर 14 में चकरनगर के सुजीत ने बाजी मारी। अंडर 17 वर्ग के 100, 200 व 400 मीटर में प्रथम रहकर राजकीय इंटर कालेज की मोना चैंपियन बनीं। अंडर-17 बालक वर्ग में शाटपुट, डिस्कस और जैबलिंग में भरथना की सोनी यादव चैंपियन रहीं। अंडर 17 बालक वर्ग में जसवंतनगर के अनुराग ने 100 मीटर, लंबी कूद व त्रिकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में शाटपुट, डिस्कस और जैबलिंग में ताखा के सौरभ चैंपियन रहे। ओवरआल में 432 अंक पाकर जसवंतनगर प्रथम, 165 अंक पाकर भरथना द्वितीय व 150 अंक पाकर इटावा तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य मोहम्मद गुफरान, उमेश यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, उमा भदौरिया आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारीअंबुज दुबे आशीष मिश्रा, जय कुमार गुप्ता, इंद्र नारायण पांडेय,आशा वशिष्ठ, हिमांशू यादव का विशेष सहयोग रहा, संचालक वीके पाल ने किया