* कारगिल विजय दिवस
इटावा डेली न्यूज : 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया गया। एनसीसी के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एनसीसी यूपी चार बटालियन के कमांड आफीसर कर्नल एसपी सिंह ने कहा कि 26 जुलाई को हर साल मनाया जाने वाला कारगिल दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि दुश्मन देश पाकिस्तान ने हमारी कारगिल की पहाडी पर कब्जा जमाने का प्रयास किया था। लेकिन हमारे वीर जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उनके कुत्सित प्रयास व मनसूबों को ध्वस्त कर दिया और उन्हें मुंह की खानी पडी । इतना ही नहीं हमारे वीर जवानों ने कारगिल हिल की चोटी पर अपने भारत देश का परचम फहराया। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में उनके 12 साथी शहीद हो गए जिनके साथ उन्होंने कभी हंसी ठिठोली की थी। अपने साथियों को याद करते हुए उनके नेत्र सजल हो गए।
इस अवसर पर सैनिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। सूबेदार मेक बहादुर थापा, सूबेदार गणेश दत्त भट्ट, बीएचएम भूवेंद्र सिंह, सीएचएम राजकिशोर, सीएचएम जितेंद्र पाल, सेना मेडल, हवलदार विजय पाल, हवलदार बिरेंद्र सिंह, बीएचएम राजू राना, हवलदार तोरन स्रीस के साथ एनसीसी के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।