इटावा डेली न्यूज :पंचायत मुकुटपुर में कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी देने और छात्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचे कमिश्नर ने सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी जताई और उसे हटवाने को कहा। उन्होंने एमडीएम की गुणवत्ता जानी और चावल को देखा। गोशाला, अमृत सरोवर , गांव में टूटी सड़क और नालियों की गंदगी को देखकर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के लोगों से संचारी रोग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने के बारे में भी पूछा। सफाई पर विशेष ध्यान देने व गंदगी न फैलाने की बात कही। आशाओं ने बताया कि गांव में 300 घर हैं। सभी को घर-घर जाकर संचारी रोग अभियान के कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय, सीडीओ अजय कुमार गौतम, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, डीएफओ अतुलकांत शुक्ला, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी बनबारी सिंह मौजूद रहे |
सजा : हत्या के मामले में दो भाईयों सहित चार को आजीवन कारावास
एक व्यक्ति को साक्ष्य न मिलने पर दोषमुक्त करार दिया10 साल बाद आया फैसला इटावा डेली न्यूज : जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने हत्या के मामले में दो भाईयों सहित…