इटावा डेली न्यूज : बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी प्रथम ने विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करने वाले सात उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
मुख्यालय द्वारा विभाग को प्राप्त हुई हाईलास फीडरों की सूची के तहत विभाग के द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य ने विजिलेंस टीम के साथ इंजीनियरिंग कालेज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित पुरबिया टोला फीडर के अंतर्गत मुहल्ला नखाशा व आलमपुरा में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। सुबह तड़के उक्त मुहल्लों में चेकिंग करने पहुंची टीम की खबर लगते ही बिजली चोरी करने वालों की नींद खुल गई। चेकिंग के दौरान शकील, सीफा, राजकुमार, प्रदीप, फातीमा बेगम, अमरीश कुमार व सुरेंद्र नाथ वर्मा को मीटर से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उपखंड अधिकारी पीयूष मौर्य ने कहा कि हाईलास फीडरों के अंतर्गत विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी |