इटावा डेली न्यूज : समाजवादी पार्टी ने जनपद में स्वास्थ्य और बिजली अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को घेरा है। स्वास्थ्य और बिजली विभाग की लचर व्यवस्थाओं के कारण जिले के अस्पतालों में फैली – अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए राज्यपाल को संबोधित 14 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को सौंपा।
जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू और महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया वीरू के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा, मुख्यालय, शहर, कस्बा, तहसील एवं ब्लाक में अस्पताल होने के बाद भी जनता परेशान है। डा. भीमराव आंबेडकर संयुक्त पुरुष एवं महिला अस्पताल के साथ छह अर्बन पीएचसी एवं एक मेडिकेयर होने के बाद भी जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। जनपद में बिजली की अघोषित कटौती से जनता परेशान है। इस दौरान सपा नेता उदयभान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले, जिला उपाध्यक्ष रवींद्र शुक्ला, शहर अध्यक्ष अनवर हुसैन, नगर उपाध्यक्ष गोरखनाथ वर्मा, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष किशन यादव आदि मौजूद रहे।