
इटावा डेली न्यूज : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बलिदानी हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्यगाथा बताई । पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाटस्प्रिंग के पास सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर चीनी सैनिकों के हमला से दस जवान बलिदान हो जाने के बाद पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। पीएसी बैंड ने धुन बजाकर जवानों को याद किया |

पुलिस स्मृति दिवस पर भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा शास्त्री चौराहा पर जवानों के अदम्य साहस के साथ सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, बलिदानियों के चित्र पर 28 वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक अनिल कुमार सिंह ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार इटावा डॉक्टर प्रीती, ने बलदनियों को श्रद्धांजलि अर्पित की | तथा आए हुए लोगों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए |
संगठन के उत्तर-प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत डिप्टी कमांडेंट अवनींद्र कुमार यादव ने कहा आए सभी साथियों को बलदानियों के नाम को सजा करते हुए, उनके शौर्य के बारे में कहा, इस अवसर पर शिक्षक वीके पाल व संगठन के सदस्यों में दलवीर सिंह, रवींद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह राजावत, मुन्ना लाल पाल, सुरेश चंद्र यादव, दुर्योधन सिंह यादव, राकेश बाबू , कृपा राम, सुधीर सिंह राजपूत, राजेन्द्र बाबू गोयल ,शिव चरण सहित उपस्थित जन ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और संगठन का मनोबल बढ़ाया।