इटावा डेली न्यूज : सिक्सलेन हाईवे इटावा-कानपुर मार्ग पर एक स्लीपर बस बिजौली के पास पलट गई। इससे 12 सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को पुलिस के पहुंचने से पहले निकाल लिया। वहीं, कुछ सवारियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में कट लगने से हुई।
बस रेवाड़ी-हरियाणा से कानपुर जा रही थी, उसमें 30 सवारियां थीं। बस जब बिजौली के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में कट लगने से घिसटती हुई हाईवे पर पलट गई। बस की केबिन का शीशा टूटने से राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को निकालने में मदद की।
बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा भी पहुंचे। घायलों में पवन कुमार और
उनकी पत्नी रेशमा निवासी उरई, उनकी चार माह की बच्ची, सीपू पुत्र वीरेंद्र निवासी निवास ग्राम भूनियापुर कंचौसी, जनपद औरैया को महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बस के चालक और परिचालक दुर्घटना स्थल से भाग कर कुछ दूर जाकर बैठ गए थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। राहगीर सोनू ने बताया कि काफी देर तक 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन लगा नहीं। बिजौली चौकी पुलिस को सूचना दी, तब एंबुलेंस आई।